बाराबंकी: अरविंद सिंह गोप ने किया अस्पताल का उद्घाटन, गिनाई सपा सरकार की उपलब्धियां।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा,

बाराबंकी-जनपद अन्तर्गत शहर के गुड़ मंडी स्थित यशोदा काम्प्लेक्स में न्यू सहारा हास्पिट्ल का शुभारम्भ सपा के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने फीता काट कर किया।इस मौके पर श्री अरविंद गोप ने कहा कि सपा नेता पूर्व सभासद प्रदुम्न यादव द्वारा अस्पताल खोलकर जनसेवा के नजरिये से सराहनीय कार्य किया गया है।
       तत्क्रम में पूर्व मंत्री द्वारा बताया गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो पूरे प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज बनवाए,तमाम ट्रामा सेन्टर,नई सी एच सी, पी एच सी,108,102, एम्बुलेंस, तमाम स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं जनता के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था।

आज प्रदेश की जनविरोधी सरकार की गलत नीतियों के चलते सारी सेवाएं बंद है, एम्बुलेंस को डीजल नहीं, अस्पताल में दवाई नहीं, अस्पताल में डाक्टर नहीं,संविदा कर्मियों को वेतन नहीं पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य पाने के लिए जनता त्राहि त्राहि कर रही है,और कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसे में हर गरीब,मजलूम अखिलेश यादव जी की तरफ देख रहा है।आने वाले 2022 में समाजवादी सरकार आने पर सारी सुविधाएं पुना उपलब्ध होगी।
          इस अवसर पर मुख्य रूप मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,वरिष्ठ सपा नेता रामनाथ मौर्य,अजय वर्मा बबलू,नसीम कीर्ति,हिमांशु यादव,हशमत अली गुड्डू, डॉ उमेश चन्द्र वर्मा,सुशील कुमार,प्रमोद वर्मा,मो आरिफ,बलराम यादव,प्रवेश वर्मा,राम सुमिरन,गोविंद वर्मा,परलोक वर्मा,अनमोल वर्मा,संग्राम सिंह, वीरेन्द्र यादव,राहुल वर्मा, सोमनाथ वर्मा,सुनील कुमार,बलराम यादव, उदय राज वर्मा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *