बाराबंकी- अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में रोष जिलाअधिकारी को सौंपा ज्ञापन


बाराबंकी
सफेदाबाद निकट ग्राम खसपरिया के ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया कि ग्राम सभा खसपरिया के गाटा संख्या 142 जो, की हरिजन आबादी के लिए सुरक्षित है, अभी तक ग्राम सभा के द्वारा उसका किसी को आवंटन नहीं किया गया था ,तथा भूमि पूर्ण रूप से खाली पड़ी हुई थी।

परंतु गाँव के निवासी नत्थूराम पुत्र त्रिलोकी तथा चुन्नीलाल पुत्र त्रिलोकी ( जो की अत्यंत दबंग व बदमाश किस्म के हे ) लगभग एक महीना पूर्व रात बिना किसी अधिकार के अवैध रूप से ग्राम सभा भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, और कुछ बाहरी लोगों को ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा भी करवा दिया है ,वहीं कुछ भूमि पर बाहरी लोगो को झोपड़ी भी बना दी है, वह भूमि पर मनमाने तरीके से शौचालय निर्माण कराने हेतु गड्ढा खुदवा जा रहा हैं ,

वही ग्राम वासियों ने कहना कि बाहरी लोगों के द्वारा आए दिन धमकियां दी जा रही हैं, वही ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुये पत्र मे लिखा गाटा संख्या 142 जो किं हरिजन आबादी के लिए सुरक्षित है जिस ,को तत्काल अतिक्रमण मुक्त करवाने तथा शौचालय निर्माण कार्य रुकवाने और हरिजन आबादी की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कराने वाले आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए प्रार्थना, दाताओं में , बबलू, त्रिलोकी,दिलीप,दशरथलाल,रामदीन,राकेश कुमार,मिठाईलाल,रामदयाल,मालती देवी,चन्द्रसेन , प्रमोद कुमार, दीपू राकेश कुमार दिलीप कुमार उत्तम कनौजिया प्रमोद कुमार आदि प्रमुख ग्रामीण मौजूद रहे ।