हिंदू मुस्लिम एकता समाजवाद और गांधीवाद के अग्रणी ध्वजवाहक वयोवृद्ध चिंतक पंडित राजनाथ शर्मा का 74 वा जन्मदिन…. .


बाराबंकी की धरती को अलंकृत करने वाले पंडित राजनाथ शर्मा का 74 जन्मदिवस देवा रोड स्थित बेलहरा हाउस में समरसता दिवस के रुप में मनाया गया.. सभी जाति धर्म और विचारधाराओं के लोगों ने एकजुट होकर देश और समाज के प्रति उनकी सेवाओं के लिए उनका आभार जताते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की.. और उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी..


डॉ राम मनोहर लोहिया के निकट सहयोगी रहे पंडित राजनाथ शर्मा ने अपनी किशोरावस्था से ही खुद को राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़ा और देश हित के मुद्दों पर तमाम बड़े संघर्ष के लिए आपातकाल का उत्पीड़न बर्दाश्त करते हुए जेल में भी रहे लेकिन उसके बावजूद जीवन के मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया ..समाजवाद और गांधीवाद के विषयों को लोगों में प्रचारित करते हुए हिंदू मुस्लिम एकता के लिए भी आजीवन संघर्ष करते आ रहे हैं और वृद्धावस्था की बेला में भी पंडित राजनाथ शर्मा विभिन्न आयोजनों में शामिल होते हैं

महात्मा गांधी डॉ लोहिया और डॉक्टर अंबेडकर जैसे महापुरुषों के विचारों पर विभिन्न व्याख्यानमाला का आयोजन भी करते हैं इसके अलावा भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश का महासंघ बनाए जाने के लिए भी एक बड़ा आंदोलन लंबे समय से चला रहे हैं समरसता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप समेत लखनऊ बाराबंकी और कई जनपदों के सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों ने हिस्सा लिया |

        इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता भवानी दत्त भट्ट, अशोक शुक्ला, जिला बार
एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह बब्बन, बृजेश दीक्षित,
रामगोपाल शुक्ल, चौधरी कुलबीर, एन.एन अवस्थी, वासिक रफीक वारसी, स्टेशन
अधीक्षक वी.के शुक्ला, समाजसेवी वामिक रफीक वारसी, पूर्व विधायक रामगोपाल
रावत, सपा जिलाध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह, विनय कुमार सिंह, हुमायूं नईम
खां, कौशल किशोर त्रिपाठी, मो. एखलाक एडवोकेट, कपिल देव कुशुमेश, सभासद
देवेन्द्र प्रताप सिंह ज्ञानू, उमानाथ यादव, सपा नेता धनंजय शर्मा, कैलाश,नाथ शर्मा, श्याम सिंह, राजेश प्रताप सिंह ‘राजू प्रधान, पंकज गुप्ता,पंकी, मृत्युंजय शर्मा, चौधरी अमीरूद्दीन उस्मानी,
नासिर खान, शहंशाह, पत्रकार दीपक मिश्र, अज़मी रिज़वी, रवि प्रताप सिंह, रंजय शर्मा, एम.पी
अवस्थी, राम टंडन, दिलीप गुप्ता एडवोकेट, सर्वजीत यादव, इकबाल अशरफ
किदवई, अमीर हैदर, सुशील मिश्र, असलम बबलू, हिमांशू यादव सहित कई लोग
मौजूद रहे।