*अमित रस्तोगी लूट हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी*

*हैदरगढ़ बाराबंकी*।

बीते बुधवार की शाम हैदरगढ़ लखनऊ सड़क मार्ग पर ग्राम गोतौना के निकट बस रुकवा अज्ञात हत्यारों एवं लुटेरों के द्वारा सर्राफ अमित रस्तोगी की हत्या के विरोध में आज हैदरगढ़ बंद रहा। यही नहीं इस दौरान व्यापारियों एवं नागरिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा तहसील मुख्यालय का घेराव कर कई घंटे तक यहां जमे रहे। मौके पर पहुंचे एडीएम अनिल सिंह ने प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लिया तथा आश्वासन दिया कि 48 घंटे के दौरान अमित के हत्यारों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।


मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम हैदरगढ़ नगर के सब्जी मंडी वार्ड में सर्राफा करने वाले सर्राफ अमित रस्तोगी पुत्र ज्ञान प्रकाश रस्तोगी की हत्या उस समय कर दी गई थी जब वह अपने घर मकबूल गंज लखनऊ जा रहे थे ।हत्याभियुक्तों ने ग्राम गोतौना के पास बस रुकवाई और फिर बस में चढ़ के अमित को गोली मार दी थी। उन्होंने लूट का प्रयास भी किया और एक दूसरे यात्री का बैग लेकर के फरार हो गए थे। इस हत्या की जैसे ही सूचना आम हुई सैकड़ों व्यापारी व लोग त्रिवेदीगंज में इकट्ठा हो गए ।दरअसल गोली से घायल हुए अमित को त्रिवेदीगंज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस लूट हत्या कांड की सूचना जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को भी वह भी त्रिवेदीगंज आ पहुंचे मौके पर पुलिस के बड़े आला हाकिमो ने पहुंचकर इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज करवाया । पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम करवाकर अमित के परिजनों को सौंप दिया जबकि दूसरी तरफ आज सुबह से ही हैदरगढ़ बाजार में व्यापारी आक्रोश में सने दिखाई दिये। एकाएक एकत्रित हुए व्यापारियों ने हैदरगढ़ बंद का आवाहन कर दिया जिसका समर्थन करके सैकड़ों व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी ।फिर नगर पंचायत कार्यालय से व्यापारियों का जत्था प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचा यहां पर सभी प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे जिसे देख कर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आखिरकार बातचीत के दौर जारी रहे तदोपरांत लगभग 2 घंटे के बाद अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत तिवारी यहां पहुंचे। अनिल कुमार सिंह प्रदर्शनकारियों को समझाया तथा कहा कि मैं इस बात का आश्वासन देता हूं कि आगामी 48 घंटे के दौरान अमित के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके साथ ही पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा ।कई व्यापारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस व्यवस्था की कार्यशैली की शिकायत की। तत्पश्चात सभी व्यापारियों ने अमित रस्तोगी को नगर पंचायत कार्यालय पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया,अल्लू अग्रवाल, जनार्दन शुक्ला, महादेव शुक्ला, अब्दुल बारीक ,ननकऊ साहू, पूर्व विधायक राम मगन रावत ,पंकज यादव ,डम्मू अग्रवाल ,आशुतोष झुनझुनवाला ,अवधेश कुमार, मोहसिन खान, निर्मल पांडे, विजय तिवारी, छेददु अग्रवाल, सुदीप सिंघल सहित सैकड़ों व्यापारी और नागरिक उपस्थित थे।।।।।।