बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन तलाश” के तहत अपहृता/गुमशुदा की बरामदगी हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में बाराबंकी पुलिस टीम द्वारा 02 गुमशुदा को सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त के क्रम में थाना कुर्सी पर सुरेश पाल पुत्र नौमीलाल निवासी मदारपुर मजरे अनवारी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ने अपने पुत्र संदीप कुमार पाल उम्र 24 वर्ष लखनऊ बताकर जाना व वापस न आने के सम्बन्ध में सूचना दी गई, उक्त सूचना पर थाना कुर्सी पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। गुमशुदा युवक संदीप कुमार पाल को सकुशल बरामद हुआ। थाना कुर्सी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना कोठी पर ज्योतिसना पत्नी हनुमान निवासिनी फिरोजाबाद थाना कोठी जनपद बाराबंकी ने अपने पति उम्र 40 वर्ष के कहीं गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गई, उक्त सूचना पर थाना कोठी पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। गुमशुदा व्यक्ति हनुमान को सकुशल बरामद हुआ। थाना कोठी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा