बाराबंकी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के तत्वावधान में 10 जुलाई को जनपद न्यायालय में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में आज न्यायमूर्ति एम0एन0 भण्डारी कार्यकारी अध्यक्ष उ0प्र0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कमलापति एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार शामिल हुए। वर्चुअल बैठक में न्यायमूर्ति महोदय ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विभिन्न सुझाव दिये एवं लोक अदालत की सफलता के लिए सभी को प्रेरित किया।
पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बृजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन आज पारिवारिक न्यायालय पर किया गया। जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार के अतिरिक्त पारिवारिक मुकदमों से संबंधित कई विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे। प्रधान न्यायाधीश बृजेश कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि जो भी पारिवारिक मामलों के पक्षकार हैं और वे सुलह समझौते के आधार पर अपने मामलें का निस्तारण कराना चाहते हैं, वे कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं एवं विद्वान अधिवक्तागण व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपने पक्षकारों के वैवाहिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करवा सकते हैं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में केन्द्र/राज्य सरकार एवं माननीय उच्च न्यायायल द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए मामलों का निस्तारण कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह