बाराबंकी: कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वाले पर पुलिस ने लगाया रासुका!

बाराबंकी: पुलिस द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में शातिर अभियुक्त सोनू उर्फ मो0 इश्तियाक पुत्र मो0इलियास निवासी मोहल्ला आबकारी बनीकोडर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की गयी।

अभियुक्त इश्तियाक उर्फ सोनू द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर तहसील परिसर रामसनेहीघाट में पुलिस बल पर हमला कर जान से मारने का प्रयास एवं कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की गयी जिससे आमजनमानस में अफरा-तफरी का माहौल और भय व्याप्त हो गया था ।

अभियुक्त इश्तियाक उर्फ सोनू उपरोक्त एवं इसके अन्य साथियों के विरूद्ध थाना रामसनेहीघाट में मु0अ0सं0-89/21 धारा147/148/149/323/504/506/307/332/333/336/353/427/188/34 भादवि एवं 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त इश्तियाक उर्फ सोनू को 01 अदद तमंचा 12 बोर तथा 02 अदद कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया था जो वर्तमान समय में जेल में निरूद्ध है ।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *