बाराबंकी : खनन माफियाओं पर लगातार जारी है, पुलिस की कार्यवाही।

रिपोर्ट -प्रदीप कुमार पांडेय,

खनन माफियाओं के खिलाफ बाराबंकी पुलिस लगातार सख्त कार्यवाही कर रही है ।जनपद बाराबंकी में अवैध मिट्टी खनन की लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को खनन माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए,जिस के क्रम में प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर आलोक कुमार वर्मा द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए रानी कटरा से पंकज कुमार दीक्षित पुत्र सावर कुमार तथा भवानी दीक्षित पुत्र राम कुमार दीक्षित निवासी अमनियापुर निवासीगण थाना बदोसराय को गिरफ्तार किया।

     अभियुक्त गणों के कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लदी हुई व चार फावड़ा बरामद किया गया ।पुलिस द्वारा अभियुक्त से खनन का अनुमति पत्र व वाहन के कागज मांगे जाने पर अभियुक्त कोई प्रपत्र नहीं दिखा पाया। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया तथा अभियुक्त गण के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 253 /2020 धारा 379/ 411/ 447 व4 /21 खनन अधिनियम 1957में पंजीकृत किया गया।
     गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर आलोक  कुमार वर्मा कांस्टेबल रोहित यादव कांस्टेबल सोनू वर्मा कांस्टेबल सूरज जायसवाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *