बाराबंकी: गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में टीम पर्यावरण प्रहरी द्वारा रोपित किये गए 51 पौधे!

बाराबंकी: ग्राम पंचायत सराय परसंडा व दियानत नगर में 20 पीपल व 20 बरगद सहित आम,आंवला व अमरूद के पौधे रोपित किए गए व ग्राम सेठमऊ में माता मंदिर पर पीपल, बरगद, कटहल,पकरिया, नीम का पौधा रोपित किया गया।

इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी टीम के प्रमुख डीके शुक्ला ने बताया कि आदिकाल से गुरुकुल परम्परा में मनीषी गुरु पेड़ पौधों के नीचे ही शिष्यों को शिक्षा दिया करते थे। जिससे विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास के साथ पर्यावरण से जुड़ाव भी बना रहता था। पर्यावरण प्रहरी टीम के सदस्य सीताकांत स्वयंभू ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित रखने में पेड़ पौधों का अहम योगदान होता है। पेड़-पौधे जहां जीवनदायिनी आक्सीजन देते हैं वहीं खाद्य जल एवं आहार श्रृंखला को आगे बढ़ाने में भी बड़ा योगदान होता है। पर्यावरण प्रहरी टीम केवल पौधे लगा ही नही रही बल्कि पौधों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है ।

इस अवसर पर नरेंद्र वर्मा, प्रमोद सिंह, सचिन मिश्र, सहाबुद्दीन, शिवा अवस्थी, अमित तिवारी, लियाकत अली समेत तमाम लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट-शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *