बाराबंकी: घोषणा पत्र में किये वादों को निभाने में जुटे प्रधान ढकौली!

बाराबंकी। नगर सीमा से सटी बंकी ब्लाक की ग्राम पंचायत ढकौली के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अंजै मिश्र (सोनू महाराज)द्वारा देवां रोड सोमैय्या नगर के नाले की दस वर्षों के बाद साफ सफाई कराई जा रही है। जिससे लोगों को नारकीय स्थिति से निजात मिली है। जिससे स्थानीय निवासियों ने सराहना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

स्थानीय निवासी शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने बताया कि युवा प्रधान अंजै मिश्रा उर्फ सोनू महाराज के चुनावी घोषणा पत्र में नाले की साफ सफाई कराने का वादा किया था। चुनाव जीतने के बाद गाँव की सफाई पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है।

दस वर्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व0 मुकेश सिंह द्वारा सोमैय्या नगर नंदिनी पेट्रोल पंप से सूतमिल तिराहे तक सड़क किनारे जल निकासी हेतु नाले का निर्माण कराया गया था। यह नाला बुरी तरह से कुछ लोगों ने पाट दिया था। जिससे सड़क व आसपास रहने वाले लोगों के घरों का दूषित जल नाले में भरा रहता था। नाले की सफाई से लोगों ने राहत की सांस ली है और इससे जहरीले जीव,संक्रामक रोगों एवं मच्छरों से मुक्ति मिली है।

स्थानीय निवासियों में दिलीप शुक्ल,केदार नाथ मिश्रा, सौरभ अवस्थी एडवोकेट,राम प्रताप अवस्थी,हरिओम शुक्ल,फूलचंद वाजपेयी,प्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र शुक्ल ,सुनील वर्मा,संतोष सागर,गया प्रसाद धुरिया आदि ने प्रधान के सफाई कार्य की खुले हृदय से स्वागत किया है।

रिपोर्ट-शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *