बाराबंकी: जनमानस को मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का किया गया आयोजन।

बाराबंकी।जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा आज जनपद न्यायालय बाराबंकी में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में राॅक राइडर्स साइकिलिंग कम्यूनिटी, लखनऊ के साइकिल चालकों ने प्रतिभाग किया।

सर्वप्रथम जनपद न्यायाधीश ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वाजारोहण कर सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियाें, अधिवक्तागण को संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जनपद न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारीगण के साथ-साथ राम किशोर पूर्व जिला जज, उमेश चन्द्र वर्मा पूर्व जिला जज, वी0पी0शुक्ला पूर्व जिला जज एवं दीनानाथ पूर्व जिला जज ने भी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर बृजेश कुमार मिश्र प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, अनुपमा गोपाल निगम ए0डी0जे0 प्रथम, अशोक कुमार यादव ए0डी0जे0, इरफान अहमद ए0डी0जे0, शुभी गुप्ता अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, नन्द कुमार सी0जे0एम0, कमलापति सिविल जज सी0डि0, आरती द्विवेदी ए0सी0जे0एम0, महेन्द्र सिंह पासवान, जिशान मसूद द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। इसके अतिरिक्त अन्य कर्मचारीगण द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजीत श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किया गया।

सचिव श्वेता चन्द्रा द्वारा बताया गया कि जनपद न्यायाधीश की अगुवाई में जिला अस्पताल बाराबंकी द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य के लिए गठित टीम के निर्देशन में जनमानस को मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जागरूक करने के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में प्रोफेशनल साइकिल राइडर्स की टीम जो कि राॅक राइडर्स साइकिलिंग कम्यूनिटी, लखनऊ के नाम से संचालित है कि राइडर्स ने प्रतिभाग किया। ये राइडर्स कुल 101 किलोमीटर साइकलिंग करते हुए जनपद के विभिन्न स्थलों पर लोगों को प्रेरित करेगें एवं उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया जागरूकता प्रपत्र भी वितरित करेगें। राइडर्स की टीम का नेतृत्व आशीष कुमार जो कि जनपद न्यायालय के एक कर्मचारी हैं, किया जा रहा है। आज सुबह लगभग 10 बजे जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव ने जनपद न्यायालय के प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर इन राइडर्स को रवाना किया।

इस अवसर पर अशोक कुमार यादव नोडल अधिकारी लोक अदालत, इरफान अहमद ए0डी0जे0, राम अवतार यादव ए0डी0जे0, दिनेश पाल यादव ए0डी0जे0, संजय कुमार यादव ए0डी0जे0, वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय ए0डी0जे0, नन्द कुमार सी0जे0एम0, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ0 सौरभ के अतिरिक्त हरिहर श्रीवास्तव पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अवधेश सैनी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अजीत श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी, राजेश श्रीवास्तव नाजिर, जय शंकर त्रिवेदी, फौजदारी अभिलेखपाल, भूपाल सिंह द्वितीय लिपिक, राजेश वर्मा कैशियर, एहतिशाम महबूब उपअभिलेखपाल, विपिन कुमार सिंह कार्यालय प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लवकुश कनौजिया, सौरभ शुक्ला समेत अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस साइकिल रैली को सफल बनाने के लिए समाज सेवी पुलकित त्रिवेदी, वैभव, अंकुर त्रिवेदी, सुरेश सिंह चौहान, सुनील कुमार त्रिवेदी, पुष्कर त्रिवेदी इत्यादि ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह / नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *