बाराबंकी: जिला बार एसोसिएशन में कोरोना एवं अन्य सामान बीमारियों से निपटने के लिए योग क्रिया का किया गया आयोजन।

बाराबंकी। आज समय 2:00 से 4:00 बजे सांयकाल तक योग गुरु सत्यप्रकाश पाठक राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी सभागार में प्रत्येक व्यक्ति को योग क्रिया करने पर कोई भी बीमारी शारीरिक एवं मानसिक न होने के संबंध में विस्तार से एवं योग करके जनपद के अधिवक्ताओं एवं जन सामान्य को बताया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोरोना एवं अन्य बीमारियों से निपटने के लिए भरिसका, अनुलोम-विलोम, कपालभांति,सिहासन,मंडूक आसन,उज्जमी,उत्तान मंडूक भ्रामरी,नौकासन आदि योग के बारे में बता कर लोगों को अपने जीवन में आने वाली बीमारियों की परेशानियों से छुटकारा मिलने का आश्वासन किया।योगासन कार्यक्रम जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह की अध्यक्षता एवं महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा की देखरेख में किया गया।

योगासन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुंजबिहारी गुप्ता,सतीश पांडेय,सी बी सिंह,कौशल किशोर त्रिपाठी,रमा सिंह,प्रभात कुमार वर्मा,माधवराव श्रीवास्तव, अनूप कल्यानी,हरिओम मिश्रा,पुरुषोत्तम मिश्रा, अवधेश कुमार मौर्य,अमीरुद्दीन,अशोक द्विवेदी, अशोक वर्मा,देवराम यादव,शिवराज यादव,निहाल खान,मोहम्मद रईस कादरी,श्याम कुमार निगम,धर्मेंद्र वर्मा,उमेश यादव,विनोद यादव आदि सैकड़ों अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान किया।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *