बाराबंकी: डीएम और सीडीओ ने काशीराम कॉलोनी में “वजन अभियान” का किया शुभारंभ

बाराबंकी: काशीराम कॉलोनी में आज जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 17 से 24 जून तक चलने वाले वजन अभियान का शुभारंभ किया गया इस दौरान उनके द्वारा निम्नलिखित बच्चों का वजन वह लंबाई अपने समक्ष कराया गया इसके अतिरिक्त सभी बच्चों के कुपोषण के स्तर की जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चों के पोषण में वृद्धि के निर्देश दिए गए जिलाधिकारी महोदय द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र काशीराम कॉलोनी के बाउंड्री वाल बनवाए जाने हेतु स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए।

आज जनपद के 3056 आंगनवाड़ी केंद्रों पर वजन अभियान का शुभारंभ शुरू कर दिया गया है इसके लिए जनपद की समस्त मुख्य सेविका वह बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जूम मीटिंग के माध्यम से संवेदीकरण किया गया और सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से प्रत्येक दशा में 24 जून की रात्रि तक अल्प भजन गंभीर रूप से अल्प भजन तथा संयम और मैम बच्चों के वजन से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त कर विभाग द्वारा दिए गए ऑनलाइन पोर्टल के लिंक पर 25 व 26 तारीख को फीडिंग कराए जाने के निर्देश व प्रशिक्षण दिया गया।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक दिवस को संबंधित मुख्य सेविका वाले परियोजना अधिकारी वजन अभियान का निरीक्षण करके ऑनलाइन पोर्टल पर अपने निरीक्षण प्रस्तुत करेंगे इसके बाद माह जुलाई माह अगस्त तथा महा सितंबर में सभी बच्चों के पोषण हेतु संभव पोषण संवर्धन की ओर एक कदम शीर्षक से अभियान चलाया जाएगा जिसमें सितंबर में माताओं के पोषण माह अगस्त में आई वाई सी एफ के सभी संदेश व परामर्श तथा सितंबर के महीने में प्रथम 1000 दिवस जो पोषण माह का प्रमुख बिंदु है पर फोकस रहेगा।

वर्तमान समय जनपद में 41962 अल्प वजन के बच्चे7806 गंभीर रूप से अल्प वजन के बच्चे तथा संयम 275 एवं मैम 875 बच्चे चिन्ह अंकित है जनपद में 0 से 5 साल तक के 2 लाख 48 हजार के लगभग बच्चे पंजीकृत हैं।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *