बाराबंकी: थाना कोठी पुलिस द्वारा अन्तरजनपदीय गिरोह के 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार।

बाराबंकी।जनपद में घटित चोरी की घटनाओं की रोकथाम व अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं ।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ पवन कुमार गौतम के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 23.01.2021 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 02 शातिर चोर अरुण कुमार पुत्र माधव प्रसाद निवासी झबरा मजरे अमानीगंज थाना खण्डासा जनपद अयोध्या व हरिकेश पुत्र राजेन्द निवासी फुरसत का पुरवा मजरे सैदपुर थाना मवई जनपद अयोध्या को दुर्गा मन्दिर के पीछे ग्राम मीरापुर थाना कोठी से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से तीन अदद चोरी की मोटरसाइकिल, छ: अदद मोबाइल एवं एक अदद चाकू व एक अदद तमंचा 12 बोर मय कारतूस तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त औजार (चाभी का गुच्छा, लोहे का सरिया, टार्च, छेनी हथौड़ी) बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोठी पर मु0अ0सं0-32/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0 33/21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम व मु0अ0सं0-34/2021 धारा 401/411/413/414 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद एक मोटरसाइकिल बजाज CT-100 नं0 UP33 AL 7032 जनपद रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्र से चोरी की गई है, जिसके सम्बन्ध में थाना बछरावां पर मु0अ0सं0 36/2021 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है ।

अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है । यह लोग रात्रि में चोरी के उद्देश्य से घूमते हैं, मौका पाकर बन्द घरों के ताले तोड़कर घर के अन्दर से चोरी करते हैं । इसके अतिरिक्त बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को भी मौका पाकर उठा ले जाते हैं और इनके द्वारा उसे बेचकर मिलने वाले पैसे से अपने दुर्व्यसनों की पूर्ति की जाती है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रितेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 राममूर्ति कनौजिया, का0 सचिन, का0 प्रियांशु, का0 रोबिन सिंह, का0 बाबू मलिक थाना कोठी जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *