बाराबंकी: दोबारा शुरू होगा भाजपा का सेवा ही संगठन अभियान

बाराबंकी। कोरोना से बिगड़े हालाताें काे देखते हुए बीजेपी दोबारा सेवा ही संगठन अभियान के तहत काम करने में जुट गई है। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों के तहत भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी राम चन्द्र कनौजिया ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से पार्टी के दरियाबाद एवं सदर विधानसभा के जनप्रतिनिधियों ,जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ संवाद कर कोरोना पीड़ितों के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि सेवा ही संगठन के तहत कोविड की विषम परिस्थितियों में गाइडलाइन का पालन करते हुए दोबारा सेवा कार्यों में तेजी लाना है।कहा कि गत वर्ष कोरोना आपदा के समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर सेवा कार्यो की जो मिशाल पेश की उसकी जितनी प्रसंसा की जाए कम है।उन्होने भाजपा के सांसद एवं विधायकों द्वारा अपनी सांसद व विधायक निधि से कोरोना पीड़ितों के लिए संसाधन जुटाने हेतु जिला प्रसाशन को लाखों रुपये दिए जाने की प्रसंसा की,साथ ही सपा व अन्य विरोधी दलों के विधायकों द्वारा कोरोना पीड़ितों की मदद हेतु अपनी विधायक निधि से एक भी रुपये न दिए जाने की कठोर शब्दो मे निंदा की।

उन्होने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कोरोना कालखण्ड में सेवा कार्यों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को एक सामाजिक संगठन के तौर पर सक्रियता के साथ कार्य करने की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिए हेल्पडेस्क, मरीजों को अस्पतालों और दवाइयों के लिए मदद करना, ब्लड-प्लाज्मा डोनेशन में मदद, बूथ स्तर तक इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए आमजन को जागरुक करना, भोजन वितरण आदि कार्यों को अपनी कार्ययोजना में शामिल करने का आह्वाहन किया।

सांसद उपेंद्र रावत ने कोविड पीड़ितों के लिए किए गए इंतजामो की जानकारी देते हुए बताया कि केअर इंडिया द्वारा सिरौलीगौसपुर में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल शीघ्र शुरू होगा।साथ ही जिला अस्पताल एवं अन्य सीएचसी पर कोविड अस्पताल स्थापित कर दिए गए है।कहा कि उनकी सिफारिश पर कोविड के निजी अस्पतालों क्रमशः मेयो और हिन्द हॉस्पिटल के विरुद्ध पीड़ितों से अवैध धन उगाही की जांच जिला प्रसाशन कर रहा है। कोरोना आपदा के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह,विधायक सतीश शर्मा,किसानमोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह सिद्धू ने भी अपने विचार व्यक्त किये।जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि होम आइसोलेशन में चल रहे कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए प्रत्येक विधानसभावार सूची प्राप्त करके घर घर दवाइयां एवं अन्य जरूरी वस्तुओं को पीड़ितों तक पहुँचाने का कार्य पार्टी ने शुरू कर दिया है।सन्चालन जिला महामंत्री सन्दीप गुप्ता ने किया।इस अवसर पर सन्तोष सिंह, रचना श्रीवास्तव,अरविंद मौर्य,जगदीश गुप्ता,विजय आनन्द बाजपेई,प्रमोद तिवारी,सुरेंद्र वर्मा, डॉ हरिनाम वर्मा, सिद्धार्थ अवस्थी,अलका पटेल,रोहित सिंह सहित समस्त मण्डल प्रभारी,मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *