बाराबंकी: दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व 100 ग्राम स्मैक बरामद

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज प्रभारी निरीक्षक सतरिख बृजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान माइनर पुलिया पर मजीठा की तरफ से आ रही एक मोटर साइकिल पल्सर को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पर सवार लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्तगण जसवन्त उर्फ बॉबी पुत्र मुन्नीलाल व सोनू पुत्र अर्जुन गौतम निवासीगण दुल्हीपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से एक तमंचा, खोखा कारतूस, एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर, 100 ग्राम स्मैक व चोरी की मोटर साइकिल पल्सर बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0-72/21 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 73/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम जसवन्त, मु0अ0सं0 74/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम सोनू व मु0अ0सं0 75/2021 धारा 41/411 भादवि बनाम जसवन्त व सोनू पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण थाना सतरिख के हिस्ट्रीशीटर (एचएस नम्बर क्रमशः 16ए व 35ए) अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई अपराधिक मामलें दर्ज हैं।
                     
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो अपना खर्चा चलाने के लिए सुनसान स्थान पर चैन स्न्नैचिंग व स्मैक बेचने का कार्य करते है। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि उक्त मोटर साइकिल काफी दिन पहले थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैण्ड से चुराये थे।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतरिख बृजेश कुमार वर्मा, उ0नि0 सुशील कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 लालता प्रसाद, उ0नि0 दिनेशचन्द्र यादव, का0 बृजनाथ द्विवेदी, का0 पुष्पेन्द्र सिंह, का0 बुद्धीलाल थाना सतरिख जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट–नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *