बाराबंकी: धरे गए छ: वांछित अभियुक्त! आठ के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही।

बाराबंकी: जनपद के तेजतर्रार पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वांछित अभियुक्तों तथा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा 06 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 08 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र की जनता के सहयोग से दो अभियुक्तों को भेजा गया। राधेश्याम चौहान पुत्र रूदल चौहान निवासी बड़ाताल थाना देवा मूलपता ग्राम पिपरी थाना महोली जनपद सन्तकबीरनगर व सजीद पुत्र सुकल्ला निवासी नूरपुर मजरे बस्ती थाना कोतवाली नगर को क्षेत्र की जनता की सहयोग से चोरी की गयी पांच लोहे की सटरिंग, एक छेनी, एक हथौड़ी व चोरी में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल UP 32 AE 1460 के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 553/2021 धारा 379/411 भादवि0 पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

वही थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया। इस संबंध में थाना फतेहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 226/2021 धारा 147/148/308/323/504/506/324 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण रामकुमार पुत्र सियाराम वर्मा दीप उर्फ दीपक वर्मा पुत्र रामकुमार प्रदीप पुत्र रामकुमार निवासीगण बीबीपुर मजरे मिठवारा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

इसी क्रम में थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।थाना लोनीकटरा पर रेनू कुशवाहा उपमहाप्रबन्धक (प्रशा0) डि0 को0 आपरेटिव बैंक लि0 बाराबंकी द्वारा मृतक रामशंकर पुत्र स्व0 राम दुलारे निवासी जसकापुर तेजवापुर हैदरगढ़, बाराबंकी के बैंक खाते से विपक्षी द्वारा खाता उपरोक्त से नियम विरूद्ध तरीके से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अलग अलग दिनाँकों में 98000/- रुपये का गबन करने व अपहरण करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 340/20 धारा 419/420/467/468/471 भादवि में वांछित अभियुक्त राहुल वर्मा पुत्र हरिश्चन्द्र वर्मा निवासी 548/84 सूर्य नगर मानकर नगर थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ को थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *