बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन्स में स्थित कार्यालय महिला सहायता प्रकोष्ठ में परिवार परामर्श का किया गया आयोजन।

बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में आज पुलिस लाइन्स में स्थित कार्यालय महिला सहायता प्रकोष्ठ में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया।

उक्त के क्रम में कुल 25 द्विपक्षीय लोगों को बुलाया गया था और जिसमें 20 मामलों में दोनों पक्ष के लोग उपस्थित आये तथा परिवार परामर्श के काउंसलर द्वारा 03 सुलह समझौता कराया गया।

जिन परिवारों में आपस में सुलह समझौता हुई है उनमें सावित्री देवी पुत्री विजय सिंह निवासी सादुल्लापुर व अखलेश कुमार पुत्र शिवपाल निवासी मांदूपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी। इसके अलावा कंचन पुत्री सतीश चन्द्र जायसवाल निवासी सुढ़ियामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी का आलोक पुत्र श्री बालकराम जायसवाल निवासी केशरगंज जनपद बहराइच से आपसी मनमुटाव था जो आपसी बातचीत से सुलझ गया है तथा संगीता उर्फ अंजली पुत्री मुन्नीलाल निवासी करमुल्लापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी का सुचित पुत्र राजेन्द्र निवासी ममटामऊ थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी से तकरार थी जिनका भी आपसी सहमति से समझौता हो गया है।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार पांडेय/सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *