बाराबंकी: पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तनुज पुनिया ने होनहारों के मध्य किया पुरस्कार वितरण।

बाराबंकी।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार लैपटाप प्रतिभागी अविरल मौर्या, द्वितीय पुरस्कार मोबाईल प्रतिभागी शाहे आलम तथा तृतीय पुरस्कार टैबलेट प्रतिभागी मो. सादिक ने प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशीय उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सभी विजयी प्रतिभागियों को बैग, डाॅक्यूमेंट फोल्डर, काॅफी मग का सान्त्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

राज्यसभा सांसद डाॅ.पी.एल.पुनिया के ओबरी आवास पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा बधाई देते हुए तनुज पुनिया ने कहा कि 21वीं सदी का भारत और नौजवानों का भविष्य सुरक्षित, सुन्दर हो यही स्व0 राजीव गांधी का सपना था, आज अगर 18 वर्ष का नौजवान वोट देकर सरकार में अपनी सहभागिता निभा रहा हैं तो हमारे प्रिय नेता स्व. राजीव गांधी की देन हैं, हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनकी याद में एक स्व. राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 2019 से शुरू किया हैं।

विगत वर्ष यह परीक्षा स्थानीय सेंट एंथोनी स्कूल में आयोजित हुई थी, इस वर्ष कोविड 19 के चलते आयोजको द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगितो आॅनलाइन करायी गयी जिनके विजयी प्रतिभागियों को आज पुरस्कार वितरित किया गया। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष अगस्त सितम्बर माह के बीच में आयोजित होगी जिसमें स्व. राजीव गांधी तथा कांग्रेस के योगदान के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न नवयुवकों से पूछे जायेंगे।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, के.सी.श्रीवास्तव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, कमल भल्ला, रामानुज यादव, इरफान कुरैशी, अजय रावत, दीपक सिंह, गौरी यादव, शबनम वारिस, प्रीति शुक्ला, तस्लीमन खान, सोनम वैश्य, अम्बरीश रावत, संजीव मिश्रा, विशाल वर्मा, रंजीत रावत आदि कांग्रेसजन मुख्य रूप से शामिल रहे और कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामहरख रावत ने किया।

रिपोर्ट – सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *