बाराबंकी: बसपा की कार्यकर्ता बैठक संपन्न, भाजपा पर साधा गया निशाना।

बाराबंकी। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी की कार्यकर्ता बैठक जिला कार्यालय भीम नगर फतहाबाद में की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम एवं संचालन जिला सचिव दिग्विजय सिंह गौतम ने किया।

विधानसभा जैदपुर प्रभारी सुरेश गौतम ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार से हर वर्ग अपनी शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान को लेकर परेशान हैं। भाजपा सरकार एक गलत नीति के कारण बेरोजगार रोजगार के लिए, किसान उचित दाम, खाद पानी बीज के लिए, छात्र सस्ती एवं रोजगार परक शिक्षा के लिए भटक रहा।

पूजी पतियों, उद्योगपतियों को खुश करने के लिए देश प्रदेश के खजाने को लुटाने काम कर रहे हैं। योगी सरकार के कुशासन से प्रदेश विकास की गति में काफी पिछड़ गया है। प्रदेश की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है जिन पर पैदल चलना भी मुश्किल है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भाजपा का हवा हवाई साबित हुआ है।

हाथरस, बलरामपुर, बुलंदशहर ,आजमगढ़ की घटना ने विश्व पटल पर उत्तर प्रदेश को शर्मिंदा किया है। उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था अराजक तत्व, गुंडे माफियाओं ,भ्रष्टाचारियों, भू माफियाओं, खनन माफियाओं , बलात्कारियों, वर्ग विशेष के हवाले है। योगी जी प्रदेश को चलाने में अब तक के सबसे असफल मुख्यमंत्री हैं, इनको नैतिकता के आधार पर उपरोक्त घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देकर अपनी असली जगह पर चले जाना चाहिए। प्रदेश की जनता के हित में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।

इस मौके पर मुख्य रूप से विजय कुमार गौतम ,बाबा बैजनाथ रावत, माधव सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष अनिल गौतम ,महासचिव इक्ष्वाक मौर्य, विधानसभा प्रभारी कुर्सी जैसिराम वर्मा, रामनगर प्रभारी राम किशोर शुक्ला, विक्रम गौतम डीडीसी, आर पी गौतम एडवोकेट, पी पी गौतम,आर डी राव, रामू गौतम, जियाउर रहमान, प्रदीप गौतम, सरोज गौतम, सिद्धार्थ कनोजिया, विक्रम सिद्धार्थ, आसिफ खान, चंद्रशेखर, नीरज वर्मा एडवोकेट, बी एल गौतम एडवोकेट, सुमेर सिंह एडवोकेट, राजकुमार, राकेश कुमार, परशुराम, कमला गौतम, पूनम प्रधान, संगीता चौधरी, मोनू मौर्य, दिनेश गौतम सभासद, मुनीर उद्दीन अंसारी आदि काफी संख्या में पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *