बाराबंकी: बहुजन समाज बनाएगा सरदार पटेल के सपनों का भारत।

बाराबंकी। भारत की एकता अखंडता के प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 146 वी जयंती समारोह बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय भीम नगर फतेहाबाद बाराबंकी में सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल डॉक्टर माधव सिंह पटेल के अध्यक्षता में एवं युवा नेता बसपा ए.के.वर्मा के संचालन में मनाया गया।

सरदार वल्लभभाई पटेल का सपना था कि देश में रहने वाले उन करोड़ों लोगों को समता,स्वतंत्रता,बंधुत्व, भाईचारा,न्याय पर आधारित सभी को हिस्सेदारी भागीदारी मिले।अखंड भारत के निर्माण में सरदार पटेल ने जो भूमिका निभाई थी आज वह चूर-चूर होती नजर आती है। देशद्रोही देश की एकता,अखंडता को खंडित करने वाली उन तमाम अराजकतत्वों को प्रतिबंधित करने की मांग सरदार पटेल ने जोर-शोर से उठाई थी।लेकिन आज समाज एवं देश विरोधी ताकतें देश-प्रदेश की सरकारों के संरक्षण में समाज को खंड-खंड करके बांटने का काम कर रही है।

बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती देश के अंदर सर्व समाज के बीच में भाईचारा कायम करके सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए संघर्ष कर रही है,सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपनों को साकार करने के लिए 2022 में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाना जरूरी है। उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों ,बेरोजगारों, छात्रों ,युवाओं की विरोधी है। इनकी गलत नीतियों के कारण आज बेरोजगारके लिए,किसान उचित मूल्य के लिए ,छात्र शिक्षा के लिए,बहन बेटियां सुरक्षा के लिए परेशान है कानून व्यवस्था गुंडे,माफियाओं,अराजक तत्वों के हवाले हैं। 2022 में भाजपा सरकार को हटाकर पांचवी बार बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाना है ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सेक्टर प्रभारी सुरेश चंद गौतम एडवोकेट,बाबा बैजनाथ रावत,माधव सिंह पटेल,जिला अध्यक्ष अनिल गौतम,जिला महासचिव इक्ष्वाकु मौर्य,आर.पी.गौतम एडवोकेट,ए.के.वर्मा,योगेंद्र वर्मा एडवोकेट,जितेंद्र वर्मा,प्रदीप गौतम,सुशील वर्मा,अमन वर्मा,रजनीश वर्मा,अनूप वर्मा,प्रदीप यादव,सतीश वर्मा,विनय वर्मा,नीरज वर्मा,गिरीश पटेल,रविकांत गौतम,विजय कुमार गौतम,सियाराम गौतम आदि लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उनके सपनों का उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह/प्रदीप कुमार पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *