बाराबंकी: यूथ एसोसिएशन ने नव दुर्गा पूजा के संबंध में निर्णय लेते हुए कार्यक्रम को स्थगित किया।

बाराबंकी। यूथ एसोसिएशन बाराबंकी की एक बैठक सम्पन हुई ,जिसमे आगामी 51 नव दुर्गा पूजा के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई , प्रदेश सरकार द्वारा कोविड 19 की वजह से दुर्गा पूजा और तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नियम और कानून की प्रक्रिया बहुत जटिल बनाई गई है ,जिसका सम्पूर्ण निर्वाहन आसान नही है।

यूथ एसोसिएशन बाराबंकी के प्रमुख बृज लाल सावलानी ने कहा की बहुत कोशिश और प्रयासों के बाद भी सरकार द्वारा बनाये गए नियमों को समस्त नागरिको से पूर्ण कराना आसान नही है। समिति ने नागरिको के स्वास्थ को प्राथमिकता देते हुए औऱ समस्त बिन्दुओ और महामारी के दृष्टिगत सभी तरह के मंथन औऱ चर्चा के बाद नगर के नागरिकों के स्वस्थ को देखते हुए यूथ एसोसिएशन बाराबंकी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि नगर पालिका परिषद में होने वाली दुर्गा पूजा इस वर्ष स्थगित की जानी चाहिए और अगले वर्ष 2021 में 51 नव दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

इस बैठक में बृज लाल सावलानी ,पं राजन शर्मा , राजेश गुप्ता (किलटू) ,प्रदीप जैन,रविंनन खजांची ,मनीष निगम ,चरनजीत गाबा,प्रदीप जैन(गुड्डू),अखिलेश वर्मा, मनोज जैसवाल ,सतीश गुप्ता (गुड्डू),अर्पित गुप्ता ,सुशील गुप्ता ,संदीप बाथम , पन्ना गुप्ता ,शरद राज सिंह ,हर्ष टंडन ,शिरीष सोनकर ,अंकित वैश्य ,श्याम मोहन वैश्य ,कपिल जैसवाल ,हरी गुप्ता ,अलका शिरीष ,सारिका गुप्ता ,कविता निगम ,अनीता खजांची,सीमा शर्मा,ऋचा शुक्ला,अंजू गाबा ,प्रीति सिंह ,रीना सिंह ,ममता गुप्ता ,माया जैसवाल स्मृति सिंह ,पूजा व शैफाली आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *