बाराबंकी: रक्तदान कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को उपजिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

बाराबंकी। रोहित सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह मनाते हुए रक्तदान करने का निर्णय लिया था जिसके क्रम में भारी संख्या में युवाओं द्वारा लगातार रक्तदान/ प्लाज़्मा दान किया जा रहा है।

रक्तदान कार्यक्रम में 200 यूनिट रक्तदान करने के निर्णय लिया गया था जिसके क्रम में आज तक 100 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। जिलाध्यक्ष रोहित सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि 200 यूनिट रक्तदान कार्यक्रम में अभी तक लगभग 100 कार्यकर्ताओ द्वारा रक्त एवम प्लाज़्मा दान दिया गया है और इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अन्य कार्यकर्ताओ के नाम का अंकन करा दिया गया और जरूरत के आधार पर रक्त दान हेतु कार्यकर्ताओ को अवगत करा दिया गया है।

जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में चल रहे इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर अभय पांडेय द्वारा पहुँचकर रक्तदान कर रहे युवाओं का उत्साहवर्धन किया गया और रक्तदान करने वाले युवाओं को फल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा द इंडियन ओपिनियन से बात करने पर बताया गया कि युवाओं द्वारा किये जा रक्तदान से किसी जरूरतमंद को लाभ मिलेगा और समाज मे अच्छा संदेश जाएगा। युवाओं द्वारा किया जा रहा रक्तदान का कार्य प्रशंसनीय है।

जिला रक्तकोष प्रभारी डॉ0 सुनील शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि रक्तदान करके युवा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है तथा डॉ0 शुक्ला द्वारा यह अपील भी की गयी कि जो भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करना चाहते है वह किसी भी कार्यदिवस में आकर रक्तदान कर सकते है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोहित सिंह अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, रोहितास्व दीक्षित सभासद, रचना श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, सत्या पंडित, शैलेन्द्र सिंह, दीपक आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *