बाराबंकी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजगार मेले का सांसद उपेंद्र रावत ने फीता काटकर किया उद्घाटन

आदित्य कुमार –

आज दिनांक 30.01.2020 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से वृहद् रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन मा0 उपेन्द्र सिंह रावत सांसद बाराबंकी द्वारा फीता काटकर किया गया।

रोजगार मेले में कुल 24 कम्पनियों इसनटेक प्रा0लि0, प्रिविलेज, सत्यम् आटो कम्पीटेन्ट, न्यू एलनबेरी वर्क, बेबको, एन0आई0एस0ई0 ट्रेनिंग सेन्टर, आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनके माध्यम से कुल 1279 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। जिसमें से 649 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न निजी क्षेत्र की कम्पनियों में हुआ। मा0 सांसद महोदय के द्वारा प्रत्येक कम्पनियों के प्रतिनिधियों से रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही सांसद जी द्वारा लाभार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुये निरन्तर अपनी कार्य क्षमता को बढाते हुये एवं स्वरोजगार अपनाकर स्वंय एवं दूसरो को रोजगार देते हुये देश को आगे बढाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सांसद द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों को हमेशा सच्चाई एवं हर कदम सेवा भाव के साथ जीवन में विकास करने की पे्ररणा दी गयी। इसी क्रम मे जिला सेवायोजन अधिकारी, बाराबंकी, चन्द चूड़ दूबे ने कहा अभ्यर्थियों को वर्तमान में उपलब्ध रोजगार के अवसरो का भरपूर फायदा उठाने चाहियें एवं चयनित क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का प्रयास करना चाहियें । कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी के परिसर में हाईस्कूल, इण्टरमीडियट, स्नातक तथा कौशल विकास मिशन के साथ फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, कोपा आदि सभी टेªड के आई0टी0आई0 प्रशिक्षित/उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को रोजगार दिलाने हेतु निरन्तर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कार्याक्रम में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत रोजगार प्राप्त लाभार्थियों सुदेश, सुनील कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, ज्ञान प्रकाश एवं 25 अन्य को नियुक्ति प्रमाण-पत्र मा0 सांसद महोदय द्वारा प्रदान किया गया। संस्थान के वरिष्ठ कार्यदेशक एल0एस0 शुक्ल, अनिल कुमार, पी0डी0 मिश्रा, रामसिंह एवं सेवायोजन विभाग के सुग्रीव चन्द्र, सुनील कुमार, राधिका श्रीवास्तव, सुनीत प्रकाश, अश्वनी, राघवेन्द्र तथा उ0प्र कौशल विकास मिशन के कैरियर काउन्सलर/एम0आई एस0 मैनेजर अभिषेक मिश्र उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *