बाराबंकी: शिवसेना के पदाधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी! जिला प्रमुख ने सौंपा मनोनयन पत्र

बाराबंकी: शिवसेना जिला व नगर इकाई के निष्ठावान पदाधिकारियो का कद बढ़ाते हुए नई जिम्मेदारी देते हुए पदोन्नति की गई आज नगर के पीरबटावन संतोषी माता मंदिर मार्ग पर वाल्मीकि मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिवसेना जिला सचिव पद पर कार्य कर रहे दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी को जिला उप प्रमुख एवं नगर महासचिव का दायित्व देख रहे शक्ति भवन विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश श्रीवास्तव को नगर प्रमुख की जिम्मेदारी दी गयी शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने दोनो पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र प्रदान किया।

इस मौके शिवसैनिकों व पदाधिकारियो ने दोनों पदाधिकारियो का माल्यार्पण का स्वागत करते हुए जोरदार जयघोष किया। शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि शिवसेना सभी धर्मों व जातियों को साथ लेकर चलती है राष्ट्रवादी सोच वाले के सभी नागरिकों का शिवसेना में स्वागत है देशद्रोही,अलगाववादी शक्तियों की शिवसेना कट्टर दुश्मन है  आज शिवसैनिकों की अथक मेहनत से शिवसेना का पूरे जिले व प्रदेश में जनाधार तेज़ी से बढ़ रहा है इसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं उनका अभिनन्दन है।

इस अवसर जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा, जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान ,जिला उप प्रमुख सूरज जायसवाल ,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक,विद्यार्थी सेना तहसील प्रमुख शोभित शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख रामराज त्रिवेदी, तहसील उप प्रमुख  ऋषभ जयसवाल,तहसील सचिव अभिषेक गुप्ता, ब्लाक उप प्रमुख अंकित मिश्रा,श्यामू वाल्मीकि,मुकुल वाल्मीकि, आकाश वाल्मीकि, यश वाल्मीकि, राज वाल्मीकि,आशीष वाल्मीकि, संदीप वाल्मीकि,चंद्रभूषण पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट- प्रदीप पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *