*बाराबंकी समाजसेवी पंकज गुप्ता और राजेश कश्यप के संयुक्त प्रयास से 35 वर-वधू को दिए गए शादी के जोड़े, 20 जनवरी को करेंगे 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह..*




बाराबंकी – कन्याओ के अभिभावक निराश्रित निर्धन की आर्थिक स्थिति को देखते हुए शासन-प्रशासन से लेकर कई सामाजिक संगठनों ने कन्याओं की सामूहिक विवाह संपन्न कराने का बीड़ा उठाया है । उसी से प्रेरणा लेकर कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच के सस्थापक अध्यक राजेश कश्यप एवं समाजसेवी पंकज गुप्ता पन्की ने 20 जनवरी को 51 गरीब कन्याओं की शादी कराने का निर्णय लिया था लेकिन अभी तक 35 निर्धन वर-वधू ने अपना पंजीकरण कराया था । जिनको गुरुवार को समाजसेवी पंकज गुप्ता पन्की एवं राजेश कश्यप ने संयुक्त रुप से प्रधान कार्यालय दीक्षितनगर डीएम आवास के सामने सामूहिक विवाह के अंतर्गत वर-वधू को वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन करके 35 वर-वधू के जोड़ों को वस्त्र भेंट किया गया । ज्ञात हो कि मंच द्वारा 20 जनवरी ऑडिटोरियम, राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर शादी समारोह को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया है । इस अवसर पर समाजसेवी उद्योगपति सरदार भूपेंद्र सिंह भैरव सिंह यादव प्रधान धावा स्टेट चिनहट लखनऊ पूर्व ओएसडी बसपा नेता सुरेश चंद्र गौतम बसपा नेता कुंवर जामी सरदराज सिंह फिल्म अभिनेता जिलाध्यक्ष अनुपम बाथम,नगर अध्यक्ष अनिल कश्यप,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्तोष कश्यप संदीप वर्मा राहुल यादव सुरेश चन्द्रा रंजीत कुमार आदि लोग भारी संख्या में उपस्थिति रहे।