बाराबंकी: बढ़ रही कीमतों से मध्यम व गरीब समाज के लोग भुखमरी की कगार पर! सिकंदर अब्बास रिजवी

बाराबंकी। भाजपा सरकार का आवाम की जरूरत से कोई लेना देना नहीं है, इस जनविरोधी सरकार में रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के प्रतिदिन बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है। सरकार की सरपरस्ती में बढ़ रही कीमतों से मध्यम व गरीब समाज के लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है। आम आदमी का जीवन सामान्य हो,इसके लिये जनविरोधी भाजपा सरकार का जाना जरूरी है।

उक्त उद््गार जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी ने आज रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लिये जाने तथा पेट्रोल, डीजल पर बढ़ रही प्रतिदिन कीमतों के विरोध में नगर के छाया चैराहे पर देश के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा केन्द्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने से पूर्व कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेसजन के बीच व्यक्त किये।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर केन्द्र सरकार तथा पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को वापस लिये जाने की मांग को लेकर गगनभेदी नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यालय से बाहर निकलते ही मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने युवक कांग्रेस के नौजवानों को रोक लिया जहां काफी धक्का मुक्की के बाद भी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुये बढ़ी हुयी कीमतें तत्काल वापस लिये जाने की मांग करते रहे।

रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल की बढ़ी हुयी कीमतें वापस लेने की मांग कर रहे युवक कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन मे मुख्यरूप से युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी, अम्बरीश रावत, अमित कुमार, कुनाल बाल्मीकी, सोनम वैश्य, रितेश रावत, जिया-उर-रहमान खान, मो0 अकरम, मो0 निजाम, रामू यादव, सद््दाम रसूल, राजेश पाल, विशाल यादव, विवेक वर्मा, उत्कर्ष वर्मा, सोनू अंसारी, सै0 अरशद अहमद, गुड््डू गौतम, मो0 मियां, तरूण चावला, विक्की बाल्मीकी, अमन बाल्मीकी, सुमित बंसल, फारूख घोसी, मो0 इमरान सहित दर्जनों की संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *