*बुलंदशहर … गोकशी विवाद और सांप्रदायिक हिंसा में इंस्पेक्टर की मौत का मामला, एसआईटी ने शुरू की जांच शहीद पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने कहा मजहबी हिंसा नहीं रुकी तो ऐसे ही अनाथ होते रहेंगे परिवार …”द इंडियन ओपिनियन” के लिए आदित्य यादव की रिपोर्ट.*

उत्तर प्रेदश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के स्याना कोतवाली, महाव गांव में सोमवार को गोकशी के बाद भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Inspector subodh singh) समेत एक युवक की भी मौत हो गई। आज सुबोध सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस हिंसा में स्याना के सीओ समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर स्याना सुबोध कुमार सिंह और ग्रामीण की मौत के मामले की जांच के लिए एडीजी इंटेलीजेंस एसबी शिरडकर को भेजा गया है। उनसे 48 घंटे में अपनी गोपनीय जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।बताया जा रहा है कि गोकशी के बाद हुए बवाल में हमलावर भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया था। इस दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पिस्टल छीनकर उनके सिर में गोली मार दी गई।

बुलंदशहर हिंसा : LIVE UPDATES –
– बुलंदशहर से शहीद सुबोध कुमार सिंह का शव एटा उनके पैतृक गांव पहुंचने वाला है। गांव में सलामी से लेकर अंतिम संस्कार तक की तैयारी कर ली गई। आसपास गांव की भीड़ जुटना शुरू हो गई है सुधीर के अंतिम दर्शन के लिए सांसद विधायक डीएम एसएसपी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उनके गांव में पहुंच गए।

– मेरे पिता मुझे एक अच्छा नागरिक बनाना चाहते थे, जो धर्म के नाम पर कभी कोई लड़ाई-झगड़ा ना करे। आज हिंदू-मुसलमान के झगड़े में मेरे ही पिता की जान चली गई। कल किसके पिता की जान जाएगी ? : मृतक सुबोध कुमार सिंह का बेटा अभिषेक

Abhishek, son of deceased policeman Subodh Kumar Singh: My father wanted me to be a good citizen who doesn’t incite violence in society in the name of religion. Today my father lost his life in this Hindu-Muslim dispute, tomorrow whose father will lose his life? #Bulandshahr pic.twitter.com/zpFJoI4O2R

— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018

– पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ एफआई आर दर्ज की है। साथ में 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

-बुलंदशहर हिंसा में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है कि हिंसा क्यों भड़की थी और पुलिसकर्मी सुबोध कुमार सिंह को अकेला छोड़ कर क्यों भाग गए थे : मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार

– मृतक इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी, बेटे और परिजन शव गृह पहुंचे, पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।