बुलंदशहर में दो साधुओं की निर्मम हत्या अखिलेश ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग सीएम ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देशl The Indian opinion

आदित्य कुमार

महाराष्ट्र के पालघर में संतों की हत्या पर अभी विवाद थमा नहीं था कि अब यूपी के बुलंदशहर में भी साधुओं की हत्या का मामला सामने आया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सरकार से विस्तृत जांच और कार्रवाई की मांग की है उन्होंने सरकार से यह भी कहा है कि उस मानसिकता का पता लगाया जाए जिसकी वजह से निर्दोष साधुओं की हत्या हो रही हैl

बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या से  हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि ये पूरा मामला बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र के पगोना गांव में एक शिव मंदिर का है।

जहां रात में सोते वक्त दोनों साधुओं की की हत्या कर दी गई थी। सुबह जब गांव के लोग मंदिर परिसर में पहुंचे तो ऐसे मंजर को देखकर लोगों हड़कंप मच गया। गांव वालों ने शक के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर जमकर पीटा और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। शिव मंदिर में रहने वाले दोनों साधुओं में साधु जगनदास की उम्र 55 थी और वहीं साधु सेवादास की उम्र 35 साल है। साधुओं की हत्या के मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान में लिया है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर आरोपियों के सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिएl

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में दो साधु और उनके सेवक की हत्या की गई थी जिसके बाद धर्म परिवर्तन कराने वाले मिशनरियों की भूमिका पर सवाल खड़े हुएl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *