भारत नेपाल बॉर्डर पर 4 करोड़ 16 लाख का चरस बरामद, एक युवती गिरफ्तार।

महराजगंज : भारत नेपाल के ठुठीबारी बॉर्डर के पास किशनपुर गांव के टोला सोबड़ा से एसएसबी व ठुठीबारी पुलिस ने 10 किलो 370 ग्राम चरस के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है।

बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4 करोड़ 16 लाख बताई जा रही है। गिरफ्तार युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

सीमा पर तैनात एसएसबी व पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों का बड़ा खेल भारतीय क्षेत्र के ठूठीबारी के किशनपुर गांव के टोला सोबड़ा में रखी हुई है। सूचना के आधार पर एसएसबी व ठुठीबारी पुलिस ने पूजा भारती के घर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान बोरे में रखा हुआ 10 किलो 370 ग्राम चरस बरामद किया और आरोपी युवती को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद भारत नेपाल के सोनौली और ठूठीबारी बॉर्डर पर मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

रिपोर्ट – कार्तिकेय पांडे, महाराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *