महराजगंज: जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसामहंथ गांव के पास देर रात लगभग 11 बजे बरातियों से भरा बोलेरो और पिकअप में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई।
दोनों वाहनों पर सवार लगभग 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख 10 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बता दें की फरेंदा थानाक्षेत्र के परसाबेनी से बरात सिद्धार्थनगर गया था, भोजन करके एक बोलेरो से बराती घर वापस लौट रहे थे।
दूसरी ओर नौतनवा से आर्केस्ट्रा ग्रुप के लोग गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। दोनों वाहन परसामहंथ गाव के पास ही पहुंचे थे कि आमने- सामने टक्कर हो गई जिससे दोनों वाहन पलट गए।
खलीलाबाद की प्रियंका, गोरखपुर की मुस्कान, सहजनवा के अमरनाथ यादव, आकाश और फरेंदा थानाक्षेत्र के बाजारडीह निवासी अखिलेश सिंह,शिवम सिंह, फरेंदा बुजुर्ग के मोनोरिका, पिपराबारी के अरविंद गुप्ता, बरातगाढ़ा के रामकिशुन सहित 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रभारी निरीक्षक गिरीश उपाध्याय ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट : कार्तिकेय कुमार पांडेय, महराजगंज