मुज़फ्फरनगर: पॉँच अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार , चोरी की बाइक और कार बरामद।

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर बुढाना मोड से चोरी की सैंटरो कार से शहर में आने वाले हैं। इस सूचना पर बुढ़ाना मोड़ पर उप निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर काली नदी के पुल पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक सेंट्रो कार सवार पांच अभियुक्तों को सैंटरो कार और  घिसी हुई चाबियां गाड़ियों के फर्जी कागजात सहित गिरफ्तार किया है। गाड़ियों के फर्जी कागजात आधार कार्ड में पूछताछ की गई तो आरोपी लुकमान , शानू उर्फ शान मोहम्मद , सरफराज , मुकेश जैन और गुफरान ने बताया कि हम चारों कार ट्रक व मोटर साइकिल आदि चोरी करते हैं और वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर अपने साथी मुकेश जैन से फर्जी कागजात तैयार करा कर चोरी की गाड़ियों को आसपास के जिलों में बेचने का कार्य करते हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शहर कोतवाली में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बड़ी सफलता के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुढाना मोड़ पर  राकेश शर्मा व उनकी टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान सैंट्रो कार सवार 5 अभियुक्तो को चैकिंग के दौरान रोका गया जिस पर पकड़े गए अभियुक्तो के पास गाड़ियों की घिसी हुई चाबियां,गाड़ियों के कागज,आरसी,आधार कार्ड बरामद किए गए।  पकड़े गए  अभियुक्तो से  इन फर्जी कागजो व चाबियों के बारे में गहनता से पूछताछ की गई तो पकड़े गए अभियुक्तो ने बताया कि हम चारो चोर है। जो ट्रक,कार,व मोटरसाइकिल चोरी करते है।इन चोरियों के वाहनो के इंजन नंबर,चैसिस नंबर व नम्बर प्लेट बदलकर अपने साथी मुकेश जैन के साथ मिलकर इन गाड़ियों के फर्जी कागज तैय्यार कराकर अन्य जनपदों में गिरोह बनाकर बेचने का कार्य करते थे।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर शामली बस स्टैंड मार्किट की खाली जगह से 1 आयशर कैन्टर,2 सैंट्रो कार,3 मोटरसाइकिल अपाचे ,एक  स्पलेंडर,3 नकली आरसी,3 नकली आधार कार्ड छाया प्रति,3 नकली सेल लेटर,पुरानी गाड़ियों की घिसी हुई चाबियां,गाड़ियों की फर्जी नम्बर प्लेट,ओर साथ ही गाड़ियों के फर्जी कागज तैयार करने के उपकरण बरामद किए गए है।

यह चोरी के सभी वाहन जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए थे। पकड़े गए अभियुक्तो के नाम लुकमान उर्फ लुक्का पुत्र जमशेद उर्फ कल्लू निवासी भनवाड़ा थाना रतनपुरी जिला मुज़फ्फरनगर, शानू उर्फ शान मोहम्मद पुत्र अली शेर निवासी भनवाड़ा थाना रतनपुरी जिला मुज़फ्फरनगर,सरफराज उर्फ पाजी पुत्र तौसीफ निवासी नाहरी थाना सरधना जिला मेरठ,मुकेश जैन जनेश्वर दास निवासी कृष्णापुरी थाना शहर कोतवाली जिला मुज़फ्फरनगर, गुफरान पुत्र फुरकान निवासी दीनमोहम्मद  सुजड़ू,थाना शहर कोतवाली जिला मुज़फ्फरनगर है। इन अभियुक्तो में लुकमान उर्फ लुक्का थाना रतनपुरी का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके विरुद्ध जनपद मुज़फ्फरनगर के विभिन्न थानों व दिल्ली एनसीआर में करीब दो दर्जन लूट व वाहन चोरी के मुक़दमे दर्ज है। पुलिस ने पूछताछ के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
  

रिपोर्ट – संजीव कुमार, मुज़फ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *