बाराबंकी: पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के एक अदद मोटर साइकिल बरामद।

बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

उक्त क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामसनेही घाट सच्चिदानन्द राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना को विकसित करते हुए अभियुक्त कमलेश पुत्र रामतीरथ निवासी कायमपुर मजरे रानीमऊ थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को ताला नारायनपुर मोड़ थाना रामसनेही घाट से दिनांक 08.01.2021 को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल यूपी 41एम 3871 बरामद किया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उक्त मोटर साइकिल चोरी की है जिसके सम्बन्ध में थाना रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0 09/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमें में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।

पुलिस टीम में प्र0नि0 श्री सच्चिदानन्द राय,उ0नि0 महेन्द्र सिंह,हे0का0 उमेश कुमार सिंह,का0 संतोष कुमार यादव थाना रा.स.घाट, जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट -नितेश मिश्रा / सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *