यूपी में 10,000 लघु उद्योग होंगे स्थापित, लाखों कामगारों को मिलेगा रोजगार, सीएम योगी की बड़ी प्लानिंग!

रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा

देश और देशवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के मिशन को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार जुट गई है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि देश के अलग-अलग हिस्सों से जो प्रवासी मजदूर कामगार उत्तर प्रदेश में वापस लौटे हैं उन्हें कम से कम समय में स्वरोजगार और रोजगार से जोड़ा जाए।

इसके लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक सिडबी के जरिए हर जनपद में बड़ी संख्या में लघु उद्योगों की शुरुआत की जाए। पहले से जो लघु उद्योग चल रहे हैं उनकी मदद की जाए जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हो और उत्तर प्रदेश में आर्थिक संपन्नता और आत्मनिर्भरता का लाभ गांव गरीब तक पहुंच सके।

इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ के शुरुआती योगदान से सिडबी के जरिए स्टार्टअप फंड भी शुरू करा दिया है जिसमें आगे और धनराशि की व्यवस्था कराई जाएगीl
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बात को लेकर गंभीर है उत्तर प्रदेश को अगले कुछ महीनों के अंदर ही कम से कम 20 लाख लोगों के लिए रोजगार  का सृजन करना है जिससे बाहरी प्रदेशों से लौटे लोगों को उनके अपने ही जनपदों में उपयुक्त काम मिल सकेl

मुख्यमंत्री की योजना के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में स्टार्टअप को नए विषय के तौर पर जोड़ने की योजना-

• नौजवानों को ‘जाब सीकर नहीं’ – ‘जाब प्रोवाइडर’ बनाने पर  फोकस

• ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के फाइनल इयर में एक साल की स्टडी लीव देने की योजना

• स्टडी लीव के दौरान छात्र इंटर्नशिप कर सकेंगे

• छात्रों को युवा उद्यमी बनाने के लिए प्रेरित करने की योजना

• खुद का उद्यम स्थापित करने के लिए सरकार करेगी प्रोत्साहित

• एक लाख छात्रों को पहले साल में शामिल किया जाएगा, उन्हें इंटर्नशिप के दौरान प्रतिमाह ढाई हजार का मिलेगा भत्ता

• इन छात्रों का प्रोजेक्ट वर्क पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बनेगा

• लखनऊ को स्टार्टअप हब बनाने की सीएम योगी की कवायद

• दस हजार से भी अधिक स्टार्टअप यूपी में स्थापित  करने का लक्ष्य

• सिडबी की मदद से योगी सरकार ने बनाया कार्पस फंड

• हर जिले में बनेगी स्टार्टअप इकाई

• मुख्यमंत्री ने ‘उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड’ में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) को 15 करोड़ की प्रथम किश्त सौंपी

• प्रदेश सरकार और सिडबी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

• बाहर से आए कामगार और श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यूपी को स्टार्टअप हब बनाने में जुटी सरकार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *