यूपी : होली में बवाल हुआ, तो डीएम और एसपी होंगे जिम्मेदार – सीएम योगी

मनीष वर्मा-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के त्यौहार पर अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम योगी ने चेतावनी दी कि अगर प्रदेश में कहीं भी कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी तो उसके लिए डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे, राजपत्रित अधिकारी होलिका दहन स्थलों के निरीक्षण करेंगे

मुख्यमंत्री योगी ने आलाधिकारियों को फील्ड में जाकर पुराने मामले निपटाने के साथ शराब तस्करी रोकने और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया, सीएम योगी ने कहा कि शोभा यात्रा और जुलुस के मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *