नई दिल्ली। नये कृषि कानूनों को वापस कराने की मांग पर अड़े भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की अब ट्विटर पर फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है. राकेश टिकैत के पर्सनल ट्विटर हैंडल के अलावा BKU के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फॉलोवर्स की संख्या में हर रोज तेजी से इजाफा हो रहा है।
उनके फॉलोवर्स की संख्या आज एक लाख को पार कर गई है ऐसे में अब राकेश टिकैत ने टि्वटर इंडिया से अपने और BKU के ऑफिशियल अकाउंट दोनों को Verify करने की गुजारिश की है।
टि्वटर इंडिया को ट्वीट करते हुए राकेश टिकैत ने कहा है कि उनके अकाउंट को जल्द से जल्द वेरीफाई किया जाए क्योंकि उनके अकाउंट का दूसरे लोग गलत तरीके से प्रयोग कर रहे हैं। उनके नाम से फर्जी अकाउंट भी बन रहे हैं, ऐसे में उनके अकाउंट का वेरीफाई होना बहुत जरूरी है, इससे पता चल सकेगा कि भारतीय किसान यूनियन और उनका स्वयं का टि्वटर अकाउंट कौन-सा सही है।
इस बीच देखा जाए तो राकेश टिकैत के ट्विटर अकाउंट पर तेजी से बढ़ रही फैंस फॉलोइंग अब 1 लाख को पार कर गई है. दिनोंदिन उनके अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या तेजी से बढ़ती हुई देखी जा सकती है. रविवार को हर मिनट में फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी. देर शाम तक उनकी संख्या 1 लाख को पार करते हुये 101K पहुंच गई। फॉलोवर्स की यह संख्या 26 जनवरी के बाद से उनके गाजीपुर बॉर्डर पर डटे होने के चलते तेजी से बढ़ी है. इस दौरान उनसे अब तक करीब 45 हजार से ज्यादा नये लोग ट्विटर के जरिये जुड़े हैं।
राकेश टिकैत ने कुछ इस तरीके से अपने ट्विटर हैंडल को वेरीफाई करने के लिए टि्वटर इंडिया को लिखा है, “प्रिय @TwitterIndia और @verified आपसे निवेदन है कि तत्काल मेरे अधिकारिक @RakeshTikaitBKU व भारतीय किसान यूनियन @OfficialBKU को वेरिफ़ाई कीजिए क्योंकि हमारे नाम से अनेकों Fake अकाउंट बन गये है और वर्तमान परिस्थितियों में Official हैंडल का वेरिफ़ाई होना अत्यन्त ज़रूरी है।
बताते चलें कि हाल ही में राकेश टिकैत के नाम से बनाए गए फेक अकाउंट से एक ट्वीट भी किया गया था जिसमें गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री से पानी उपलब्ध कराने की मांग की गई थी. इसके बाद टिकैत की ओर से उस ट्वीट का खंडन भी किया था। इस फेक अकाउंट के चक्कर में खुद दिल्ली के सीएम भी चक्कर खा गए थे।