राम मंदिर के लिए जल्द शुरू करेंगे निर्माण कार्य , वीएचपी मनाएगी रामोत्सव, बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले। The Indian Opinion*

मनीष वर्मा, प्रयागराज-

विश्व हिन्दू परिषद ने बैठक में साफ कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का जो मॉडल हम शुरू से पेश करते आ रहे है सरकार उसकी अनदेखी नही कर सकती क्योंकि समाज ने सार्वजिक रूप से मन्दिर के मॉडल को स्वीकारा था ।

बैठक में कहा गया कि अभी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है और सरकार को अभी ट्रस्ट बनाना है इसलिए अभी हम न्यास बन जाने तक इंतज़ार कर रहे उसके बाद अगली रणनीति पर विचार होगा । बैठक में नागरिक संशोधन बिल पास होने पर खुशी जाहीर की गई । विहिप की इस बैठक में धर्मान्तरण और गंगा की स्वछता पर भी चर्चा की गई ।

विश्व हिन्दू परिषद 25 मार्च से रामोत्सव मनाएगी और भगवान राम की यात्रा लाखो गाँव में निकालेगी इसका प्रस्ताव विशव हिन्दू परिषद की मार्ग दर्शन मण्डल की बैठक में पारित किया गया, और इस कार्यक्रम के दौरान लोगो को सी ऐ ऐ / एनआरसी के प्रति जागरूक भी किया इसके अलावा बैठक में राम मंदिर के स्वरूप पर चर्चा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *