राष्ट्रीय कला मंच ने की संगोष्ठी! सीताकान्त स्वयम्भू ने कहा” नारी शक्ति को कमजोर न समझे मनचले”

बाराबंकी। आदि काल से नारी शक्ति ने अपने त्याग बलिदान द्वारा नित नवीन कीर्तिमान स्थापित किए हैं । आज नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपना पंचम लहरा रही हैं । पद्मावती, रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं ने एक और जहाँ शौर्य व बलिदान के उत्कर्ष का प्रमाण दिया है वही गार्गी, मैत्रीय, लोप मुद्रा आदि ने अपने ज्ञानकोष से विश्व को लाभान्वित किया । आधुनिक युग में कल्पना चावला, किरण बेदी, पीवी सिंधू, साक्षी मलिक आदि ने भारत का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है । इसलिए मनचले नारी शक्ति को कमजोर न समझे।

उक्त विचार राष्ट्रीय कला मंच द्वारा शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज शरीफाबाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत सह संयोजक सीताकान्त मिश्र स्वयम्भू ने व्यक्त किये । विद्यालय प्रबंधिका अलका मिश्रा जी ने कविताओं माध्यम छात्राओं को प्रोत्साहित किया । छात्राओं की घर से लेकर कॉलेज तक प्रत्येक समस्या के निराकरण की बात कही ।

कार्यक्रम में अंशिका सिंह , अंजली , इकरा परवेज , सौम्या , तेजस्वी, तनु , काजल आदि छात्राएं उपस्थित रही ।

रिपोर्ट- अंकित वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *