बाराबंकी: थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा रोहित हत्याकाण्ड का सफल अनावरण किया गया दरअसल वादी जयकिशन पुत्र गरीबे निवासी कस्बा व थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी द्वारा थाना सफदरगंज पर अपने पुत्र रोहित उम्र-19 वर्ष के गायब हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गई। उक्त सूचना के आधार पर थाना सफदगंज पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा घटना के सफल अनावरण कर गुमशुदा की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज के नेतृत्व में थाना सफदरगंज पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा एनालिसिस के आधार पर शुभम तिवारी उम्र 25 वर्ष पुत्र विनोद तिवारी को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की गई, तो अभियुक्त शुभम द्वारा मृतक रोहित उपरोक्त के शव को कल्याणी नदी के किनारे कस्बा व थाना सफदरगंज से बरामद कराया गया।उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 220/21 धारा 302/201 भादवि0 व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया।
घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त शुभम तिवारी पुत्र विनोद तिवारी निवासी कस्बा व थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
अभियुक्त शुभम द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक रोहित का सम्बन्ध उसकी बहन से था, जिसकी जानकारी होने पर उसके द्वारा रोहित को समझाया गया लेकिन वह नहीं मान रहा था। इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कल्याणी नदी के किनारे छिपा दिया था।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा