लखनऊ: भाजपा सांसद के नशा मुक्ति आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए महोना नगर पंचायत कार्यालय पर भेंट की गई सहयोग राशि।

लखनऊ – महोना नगर पंचायत विधानसभा क्षेत्र बीकेटी में नगर पंचायत कार्यालय पर नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदर्शन यादव, योगेश शुक्ला, जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, राजेश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने सहयोग राशि प्रदान की।
जिसमें योगेश शुक्ला ने ₹11000, अनिल कुमार ने ₹11000, संदीप सिंह ने ₹10000, नगर पंचायत महोना नुसरत बेग ने ₹21000, लक्ष्मी डिस्ट्रीब्यूटर ने 2100 रुपए, शालिनी ने 1100 रुपए, आशीर्वाद से ₹1100, महफूज आलम ने 1100 रुपए, केशव प्रजापति ने ₹2100, सरफुद्दीन ने ₹2100, राजकुमार ने 21 सौ रुपए, धीरज कुमार शर्मा ने ₹2100, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने इक्कीस सौ रुपए, धर्मेंद्र गुप्ता ने ₹5100, चंद्र राम वर्मा ने ₹5100, कमल अवस्थी ने ₹25000, आशीष सिंह ने ₹21000 नशा मुक्ति आंदोलन के अभियान के ट्रस्ट में चेक के माध्यम से अपना सहयोग दिया।

बता दे कि अपने बेटे की मौत के बाद सांसद कौशल किशोर ने नशा मुक्ति आंदोलन संगठन बनाया और इसके लिए वह लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक कर रहे हैं।
युवा नशे से दूर रहें, साथ ही जो लोग नशा करते हैं नशे से दूर रहे इसकी शपथ लोगों को दिलाते हैं तथा उनसे नशे से दूर रहने की अपील करते हैं। ताकि कोई भी अपना बेटा ना खोए।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *