लखनऊ में दिग्गजों ने झोकी पूरी ताकत गठबंधन प्रत्याशी ने अपनी बेटी सोनाक्षी के ग्लैमर का लिया सहारा इंडियन ओपिनियन के लिए आलोक मिश्रा की रिपोर्ट


आलोक मिश्र,विशेष संवाददाता

लखनऊ। लोकसभा निर्वाचन का पांचवा रण का मतदान राजधानी लखनऊ, रायबरेली, अमेठी सहित 14 जिलों में 6 मई को होना है जहाँ दिग्गजों का मुकाबला हैl
बीजेपी कांग्रेस सहित गठबंधन ने दिग्गज प्रत्याशियों को मौदान में उतारकर मुकाबला काफी दिलचस्प बना दिया है, लखनऊ से बीजेपी ने देश के गृहमन्त्री राजनाथ सिंह को फिर उतारा है वहीं गठबंधन ने सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को उतारा है तो अमेठी और रायवरेली से कांग्रेस ने अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को उतारा हैl

अब पांचवे रण के मतदान के मात्र 72 घंटे शेष है देश के तटबंधीय इलाके में आये फैनी तूफान से देशभर में अचनाक पारा काफी नीचे लुढ़का दिया वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिंहा के रोड शो के समर्थन में पहुँची बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने लखनऊ में सियासी पार काफी बढ़ा दिया है। गठबंधन प्रत्याशी का यह रोड शो बीजेपी को करारी शिकस्त देने में कामयाब हो पाएगा या नहीं यह तो 23 मई को ही पता चलेगा लेकिन इतना तो साफ दिखाई पड़ रहा है की मात्र कुछ वर्षों का सत्ता वनवास काटने में कॉन्ग्रेस सपा और बसपा जैसे दलों को काफी मुश्किल हो रही है वहीं बीजेपी भी दोबारा देश की सत्ता पर अपना नियंत्रण बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैंl