लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लालजी टंडन की प्रतिमा का किया अनावरण।

लखनऊ :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान टंडन को याद करते हुए उन्होंने टंडन के साथ मायावती, अटल बिहारी वाजपेयी और समाजवादी पार्टी से जुड़े तीन रोचक किस्सा सुनाए।
रक्षा मंत्री ने पुराने दिनों को याद किया। बोले- जब मायावती जी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं, तब वो लालजी टंडन को अपना भाई कहती थीं। मायावती ने ओपन प्लेटफार्म पर कहा था कि टंडन जी मेरे भाई हैं। इसी तरह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के साथ भी उनके काफी अच्छे संबंध थे। अगर किसी को राजनीति में रहते हुए अपने संबंध बरकरार रखना है तो टंडन जी से इसकी सीख लेनी चाहिए।


राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालजी टंडन के रिश्तों के बारे में भी बताया। कहा कि अगर अटल जी को राम कहा जाए तो टंडन जी उनके लखन थे। अटल जी टंडन जी को काफी पसंद करते थे। लखनऊ के विकास में दोनों की काफी बड़ी भूमिका रही। जो विकास की नींव अटल जी और टंडन जी ने रखी थी उसे जारी रखना हम सभी की जिम्म्मेदारी है। मैं भी लखनऊ का जनप्रतिनिधि होने के नाते इसमें भागीदारी करूंगा।

रक्षा मंत्री ने खुद और कल्याण सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान की कहानी भी बताई। कहा, चाहे मैं रहता था या फिर कल्याण सिंह जी। हम दोनों कोई भी फैसला लेने से पहले लालजी टंडन से सलाह जरूर लेते थे। टंडन जी ने BJP को उत्तर प्रदेश और सत्ता के गलियारे में स्थापित किया। उनकी पकड़ राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और लोकल मामलों में काफी अच्छी थी।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।

लखनऊ की मेयर संयुक्त भाटिया ने लाल जी टंडन की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर कहा कि और कहा कि जनता की मांग पर नरेंद्र देव पार्क का नाम भी लाल जी टंडन की याद में लालजी टंडन पार्क रखा जाएगा।
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा- आज बाबूजी की मूर्ति का अनावरण हो रहा है, ये अविश्वसनीय है। अटल जी का सानिध्य लालजी टंडन को मिला। लालजी टंडन लखनऊ में चलता फिरता इतिहास थे। सभी समाज मे लोकप्रिय थे। अटल चौक के पास ही लाल जी टंडन की मूर्ति ही लगाई गई है। जीवन काल मे भी दोनों साथ रहे थे, और अब उनकी प्रतिमा भी अटल चौक के पास लगाई गई है।

रिपोर्ट – आर डी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *