लखनऊ: समाज आत्मनिर्भर स्वावलंबी बने, सरकार अपने आप समाज के पीछे चलेगी- सीएम योगी

सीएम योगी — लविवि गर्व से कह सकता की हमने देश को राष्ट्रपति दिया, न्यायमूर्ति प्रदान किये, हमने प्रशासनिक अधिकारी और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए राजनेता दिए, शोध के लिए वैज्ञानिक दिए तो अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उद्योगपति भी दिए।

भारतीय मनीषियों ने कभी नही कहा कक परीक्षा पास कर लेना ही सच्चा ज्ञान है

2022 तक नई शिक्षा नीति देश भर में लागू हो जाएगी

नई शिक्षा नीति से ज्ञान और रोजगार में समन्वय से युवा स्वावलंबन की तरफ बढ़ेगा

मैं अक्सर कहता हमने शिक्षण संस्थान खोल दिये लेकिन जन सरोकार से उनको दूर कर दिया जाता

सिर्फ शिक्षक और छात्र इसका हिस्सा नही

अभिभावकों, पुरातन छात्रों की बड़ी भूमिका

इनसे बेहतर संवाद कर किसी कार्यक्रम को एगे बढ़ाएंगे तो ज्ञान के साथ शोध की उत्कृष्टता को बेहतर करेगा

हर कस्बे में इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज हैं

सबके पास केमिस्ट्री एयर बायोलॉजी लैब हैं

चुनौती के समय सब सेनेटाइजर बनाने का काम कर सकते थे लेकिन इसकी प्रेरणा नही थी

सब इंतेज़ार करते सरकार देगी

समाज तब तक स्वावलंबी नही हो सकता जब तक सरकार का पिछलग्गू होगा

समाज तब स्वावलंबी होगा जब समाज आगे और सरकार पीछे होगी

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का मूलमंत्र दिया

2018 में यूपी का प्रथम स्थापना दिवस प्रदेश में 24 जनवरी को मनाया गया

तब राज्यपाल राम नाईक ने प्रस्ताव दिया, सरकार ने शुरू किया

इसके साथ ही हमने शुरू किया ODOP का कार्यक्रम

आज पूरे देश मे इस कार्यक्रम के लिए बजट का प्रावधान हो रहा

यही आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव और कड़ी बन सकती

अगर शिक्षण संस्थान इससे जुड़ जाएं तो हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देने में देर नही लगने वाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *