लापरवाही बिल्कुल मत करिए, हरदोई के डिप्टी एसपी की कोरोनावायरस के संक्रमण चलते हुई मौत!

रिपोर्ट – शिवहरि दीक्षित,

सरकारों की विफलता के चलते कोरोनावायरस  बहुत ही खतरनाक तरीके से देश में बढ़ता जा रहा है। देश में पीड़ितों की संख्या आठ लाख के ऊपर हो चुकी है हर प्रदेश हर जनपद में कोरोना का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हरियाणा सर्किल में तैनात डिप्टी एसपी नागेश मिश्रा की कोरोना संक्रमण के चलते लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में मौत हो गई। बताते हैं कि 3 दिन पहले ही उनके संक्रमित होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्हें लखनऊ में एडमिट कराया गया था लेकिन उनकी हालत सुधारने की वजह बिगड़ती गई और आज उन्होंने दम तोड़ दिया।

कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में सरकार के भरोसे या अपनी इच्छाशक्ति के भरोसे लापरवाही करने वाले जिंदगी का सबसे बड़ा धोखा खा सकते हैं। बहुत जरूरी है कि हर संभव प्रयास किए जाएं आप सभी जरूरी कामों को टाल सकते हैं अगर आप सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें तो जिंदगी में आगे बहुत सारे काम कर सकते हैं इसलिए सुरक्षा को प्राथमिकता दीजिए लापरवाही बिल्कुल मत कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *