संत निरंकारी मण्डल शाखा बाराबंकी ने 51000 प्रवासी मजदूरों को बाँटा फ़ूड पैकेट

रिपोर्ट – आदित्य कुमार

बाराबंकी,22मई2020। संत निरंकारी मण्डल कोविड 19 से पीड़ित बेसहारों का सहारा बन पूरे देश व विश्व में मानवता की मिशाल पेश कर रहा है,हर भूखे को रोटी देने का संकल्प लिए निरंकारी मिशन लाखों परिवारों को राहत पहुंचाने में अपना भरपूर योगदान दे रहा है। निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जी का यह संदेश कि धरती पर बसने वाला हर  इंशान हमारा अपना परिवार है इसी भावना को लिये हुये मिशन के श्रद्धालु हर जगह लोगों को राहत दे रहे हैं, चाहे वह प्रवासी मजदूर हों या अन्य परिवार सभी को हर संभव मदद के लिये तत्तपर संत निरंकारी मण्डल के निरंकारी सेवादार बाराबंकी में सफेदाबाद के पास लखनऊ अयोध्या हाइवे पर विंभिन्न राज्यों से आने जाने वाले मजदूरों को 12 मई से निरंतर फ़ूड पैकेट बाँट रहे हैं।


       निरंकारी मिशन 60ए के जोनल इंचार्ज श्री रितेश टण्डन जी ने
बताया कि हम लोग सतगुरु माता जी के आदेशानुसार प्रवासी मजदूरों को  पिछले 11दिनों से फ़ूड पैकेट बाँट रहे हैं, हम लोग आज तक लगभग 51000हजार फ़ूड पैकेट बाँट चुके हैं,श्री रितेश टण्डन जी ने कहा कि यह सेवाएं करते हुये सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है,यह सेवाएं बाराबंकी ही नहीं पूरे भारत में हर जगह जहाँ की जा रही हैं वहीं पूरे विश्व में यह सेवाएं अनवरत जारी हैं।मिशन बाराबंकी के मुखी एस0एन0सिंह जी ने कहा कि हम लोगों ने किसी के ऊपर एहसान नहीं किया है, हम तो अपने परिवार के सदस्यों की तरह एक अपना छोटा सा सहयोग कर उन्हें राहत पहुँचा रहे हैं।

निरंकारी मिशन की यही सिखलाई है कि मानवता की सेवा करना ही हमारा पहला धर्म है, और हम सभी उसकी पालना कर रहे हैं।
      मिशन द्वारा चलाये जा रहे मानवता सेवा के इस अभियान में शिव मोहन, शिवा लाइट एंड टेण्ट, रिंकू, बहन इंद्रा जी, दिवाकर ,मोनू जायसवाल, वीरेंद्र तिवारी, डॉक्टर खुशी राम, गोपाल निरंकारी कैटर्स आदि लोग अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *