*सहयोगी आर. बी .पी. जी कॉलेज खुशहालपुर बाराबंकी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कहां शुरू हुआ जानने के लिए “द इंडियन ओपिनियन” पर पढ़े मो. शकील की खास रिपोर्ट*


सहयोगी आर. बी .पी. जी कॉलेज खुशहालपुर बाराबंकी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर चयनित ग्राम सोहिलपुर व बरैया में शुरू हुआ। शिविर का उदघाटन महाविद्यालय के प्रबंधक इंजी. अरुण कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया । यह शिविर दिनांक 3-2-2019 से 9-2-2019 तक चलेगा । प्रबन्धक इंजी. अरुण कुमार वर्मा ने स्वच्छता  एवं स्वानुशासन की बात कही तथा मानवता सबसे बड़ा धर्म है। छात्र – छात्रावों को कभी डरना नहीं चाहिए। लक्ष्य चाहे कितना ही कठिन क्यो ना हो ।

          कार्यक्रम में सहयोगी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डी. एन यादव , शमशेर सिंह , महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दारा सिंह , जागेश्वर सिंह ,कार्यक्रम अधिकारी अनीता वर्मा ,रवि गुप्ता, विनोद गौतम ,अनुज वर्मा , आशीष वर्मा, राहुल ,राम समुझ राम कुमार , उदय राज ,पप्पू आदि लोग उपस्थित रहे।