*प्रदेश सरकार ओ. बी. सी को तीन भाग में बाटे: वसीम राईन*




(बाराबंकी) अतिपिछड़ा एवं अतिदलित वर्ग उत्थान समिति जनपद बाराबंकी की एक बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष लोधी छत्रबलि वर्मा जी अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित पर कैम्प दफ्तर पर सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने अपने सम्बोधन में कहा की पिछ्ड़े सब एक समान हिन्दू हो या मुसलमान हम सब कमजोर लोग है सभी दलों ने हमारा सिर्फ इस्तेमाल किया है कोई राजनीतिक हिस्सेदारी नही दी न ही राजनीतिक पार्टियों के संगठनों में कोई हिस्सेदारी अब तक मिली है वोट हमारा और राज तुम्हारा अब नही चलेगा अब वक्त आ गया हैं पिछड़े अतिपिछड़े दलित अतिदलित सभी को राजनीतिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए हमारी उत्तर प्रदेश सरकार से हमारी मांग है की ओ बी सी 27% को तीन भागों में बांटा जाए ताकि हम लोगो को उसका पूरा लाभ मिल सके अभी तक सिर्फ ओ बी सी कुछ ही बिरादरियों को ही लाभ मिलता रहा। हम लोग मजबूर होकर आंदोलन करंगे इसके सिवा कोई राश्ता हम लोगो के पास नही है इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री राम खेलावन लोधी,सैनी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एड दिनेश सैनी, गया प्रसाद धुरिया प्रदेश महामंत्री, नाइ समाज के जिलाध्यक्ष भगौती प्रसाद शर्मा, उमेश चन्द्रा जिला महामंत्री, एड राम विलास विष्वकर्मा, राजन प्रसाद जयसवाल, जयसवाल समाज के जिलाध्यक्ष राधे स्याम जयसवाल , धनगर समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद धनगर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।