सारनाथ की तर्ज पर कुशीनगर में होगी म्यूजिकल फाउंटेन की व्यवस्था

कुशीनगर । अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र कुशीनगर में सारनाथ की तर्ज पर लाइट एंड साउंड की व्यवस्था होगी । इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण नई दिल्ली को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय कुशीनगर टेम्पल एरिया मैनेजमेंट कमेटी की मंगलवार को डीएम एस राजलिंगम की अध्यक्षता में कुशीनगर में हुई बैठक में लिया गया। साथ ही महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर को टिकटिंग मोन्यूमेंट बनाने व इस मंदिर को देर रात तक खोले जाने सम्बंधी प्रस्ताव भी प्रेषित किया जाएगा । ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण बोहरा ने कुशीनगर में अब तक हुए विकास कार्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया और आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव मांगे। श्री बोहरा ने बताया कि करुणा सागर में 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित बुद्ध की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी , बुद्धा घाट पर नगरपालिका द्वारा म्यूजियकल फव्वारा लगाया जाएगा , कुशीनगर तिराहे इनफार्मेशन सेन्टर खोला जाएगा और 15 फरवरी को हिरण्यवती नदी के पाथवे पर पौधरोपण महोत्सव आयोजित किया जाएगा।


जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने कहा कि वे 2010 में प्रशिक्षु के रूप में यूपी दर्शन के तहत यहां आए थे, कुशीनगर अब काफी विकसित हुआ है । उन्होंने अब तक हुए विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने बुद्धा घाट और अन्य पर्यटन विकास कार्यों का अवलोकन भी किया। कहा कि नियमित बैठक होती रहेगी । भन्ते महेन्द्र , सभासद प्रतिनिधि केशव सिंह , संरक्षण सहायक शादाब खान , अविनाश चंद्र त्रिपाठी आदि ने सुझाव दिए।
इस अवसर पर भिक्षु अस्सजी , फ्रामहा थाई भंते , सभासद राम अधार यादव , ईओ प्रेमशंकर गुप्त, पर्यटक सूचना अधिकारी राजेश कुमार भारती, संग्रहलायाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी, टीके राय, आशीष द्विवेदी, अम्बिकेश त्रिपाठी, विवेक गोंड , बिट्टू सोनी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – गोविन्द पटेल, कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *