सीतापुर: कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर डीएम और एसपी ने सभी धर्म गुरुओं के साथ की बैठक।

सीतापुर – आगामी त्यौहारों में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर डीएम और एसपी ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक।
सीतापुर नगर क्षेत्र के जिलाधिकारी कार्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला अधिकारी विशाल भरद्वाज और एसपी आरपी सिंह के द्वारा सभी धर्मो के धर्मगुरुओं के साथ में कोरोना प्रोटोकाल के पालन को लेकर एक बैठक संपन्न हुई।


इस बैठक के दौरान डीएम और एसपी के द्वारा सभी धर्म के धर्म गुरुओं को बुला करके उनसे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने की अपील की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी लोगों से कोरोना के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करने को कहा
धर्मगुरुओं से यह बताया गया कि कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते सभी अनुयायी अपने त्योहारों को कोरोना नियमों के अनुसार ही मनाएं, जिसको लेकर धर्मगुरुओं ने भी लोगों से अपील की है।


उन्होंने समस्त धर्मो के धर्मगुरुओं से अपील की है कि वह लोगों में जागरूकता फैलाएं और इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भीड़ भाड़ ना इकट्ठा होने पाए।
क्योंकि जिले में संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है, ऐसे में आप सभी लोगों से आग्रह है कि आप लोगों को मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें। वही इस अवसर पर जिले के समस्त धर्मगुरु मौजूद रहे।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *