देश में बढ़ती महंगाई को लेकर हरदोई में कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान शहर में घोड़ा गाड़ी पर बाइक रखकर और कार को धक्का लगाकर अनोखी यात्रा निकाली। यह घोड़ागाड़ी मार्च पूरे शहर में निकाला गया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना कि देश मे लगातार मंहगाई आसमान छू रही है।डीजल और पेट्रोल के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे है रसोई गैस के दामों ने घर का बजट ही बिगाड़ रखा है। देश में मोदी की तानाशाही खुलेआम चल रही है महंगाई बढ़ी है और इनकम कम हुई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शहर में प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं ने बाइक को घोड़ागाड़ी पर रखकर और उसके पीछे वैन को मुख्य मार्ग पर धक्के लगाकर घुमाया। इस दौरान नेता व कार्यकर्ता मोदी जी जनता पर रहम करो, पेट्रोल डीजल सस्ता करो आदि नारेबाजी कर रहे थे।नेताओं ने कहा जब से मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आई है तब से पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पेट्रोल 100 रुपए पार हो गया है और डीजल 100 रुपए पार होने वाला है।महंगाई से आम आदमी प्रभावित है। लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट